Thursday 10 November 2011

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ के सदस्य प्रेस कर्मियों को रेल किराया में छूट की मांग को लेकर बिलासपुर के सांसद श्री दिलीप सिंह जूदेव से मिलें. इस अवसर पर महासचिव तेरस राम यादव, अध्यक्ष मनहरण लाल साहू, संरक्षक रामजी यादव, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, मनोज पाण्डेय, भागवत वर्मा, पदुम तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे.
 

Sunday 2 October 2011

लव-कुश की जन्म स्थली के रूप में विख्यात

तुरतुरिया में उत्खनन की मिली अनुमति
रायपुर, (छत्तीसगढ़). जिले में सिरपुर से उत्तर पूर्व में स्थित बार नवापारा की सुरम्य
पहाडिय़ों में स्थित तुरतुरिया बलमबी नाला के  किनार स्थित है. यहां की सुरम्य घाटी
छत्तीसगढ़ की घाटियों में से सबसे सुंदर है. नाले के दोनों किनारे में अनेक गुफाएं हैं तथा
सुंंदर जलप्रपात है. मंदिर के अवशेष तथा मूर्तियां जगह-जगह बिखरी पड़ी है. यहां पर
एक बहुत बड़ा ईंटों से निर्मित बुद्ध विहार है तथा 4 फुट ऊंची एक बुद्ध मूर्ति है. इसके
दाहिने किनारे पर सिर के पास बुद्ध बीज मंत्र अंकित है. एक चतुर्भुजी  विष्णु गणेश तथा
अन्य मूर्तियां छठवीं शताब्दी की प्रतीत होती है.
गुफाओं में मनुष्यों के निवास के प्रमाण
सिरपुर उत्खनन प्रभारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यहां
मिली गुफाओं में मनुष्यों के रहने के निशान है. स्तूप के पास एक लाइन का शिलालेख है
जो दूसरी शताब्दी का प्रतीत होता है. एक मंदिर जो खंडहर हो चुका है, उसके गर्भगृह
तथा मंडप में चार स्तंभ खड़े हुए है. बलमबी नाला के उत्तरी भाग में ईंटों से निर्मित कई
टीले हैं सबसे बड़े टीले की लंबाई 36 मीटर तथा चौड़ाई 24 मीटर है. लोक कथा तथा
किवदंतियों के मुताबिक इसे वाल्मीकी जी का आश्रम कहा जाता है तथा इसे ही लव-
कुश की जन्म स्थली माना जाता है. खंडहरों तथा तुरतुरिया की स्थिति को देखते हुए यह
कहानी सच्ची मानी जा सकती है. परंतु असली स्वरूप पुरातात्विक प्रमाण मिलने पर ही
सामने आएगा. लिहाजा, इस बात को ही सामने रखकर यहां शीघ्र खुदाई प्रारंभ की
जाएगी. क्योंकि अरूण  कुमार शर्मा के नाम से 28 सितम्बर को दिल्ली सेंट्रल एडवाजरी
बोर्ड ऑफ आर्कियोलॉजी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इसकी अनुमति मिल चुकी है.
अरूण कुमार शर्मा स्वयं इस स्टैंडिंग कमेटी के निर्वाचित सदस्य है. इस स्टैंडिंग कमेटी
का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है.
छग के पौराणिक स्थलों के उत्खनन को प्राथमिकता
इस कमेटी में 5 चुने हुए सदस्य होते हैं राज्य शासन के संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की
योजना है कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ में स्थित पौराणिक स्थलों का उत्खनन पहले
किया जाए  जिससे  छत्तीसगढ़ के पौराणिक कथाओं के प्रमाण से उन्हें जोड़ा जा सके.
इसी कड़ी में तुरतुरिया का उत्खनन पहला प्रयास है. इसके पश्चात बस्तर में कोरापुट के
पास स्थित पोडागढ़ जो नल राजाआें की राजधानी थी, वहां के उत्खनन का प्रस्ताव भेजा
जाएगा. इसी कड़ी में तीसरा स्थल होगा राजनांदगांव जिले में बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसिद्ध
डोंगरगढ़ है. क्योंकि डोंगरगढ़ के उत्तर में स्थित पहाडिय़ों में ईंटों से निर्मित कम से कम
18 मंदिरों के अवशेष बिखरे पड़े है. जिनकी अति सुंदर हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म की
मूर्तियों को बाघ नदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के एक पुल में सन् 1856 में लगा दिया
गया था. परंतु नया पुल बन जाने के बाद अरूण शर्मा के प्रयास में इनमें से 18 मूर्तियों को
पुल से निकालकर राजनांदगांव के संग्रहालय में प्रदर्शित कर दिया गया है. इसी कड़ी में
चौथा प्रयास अम्बिकापुर जिले में रामगढ़ की पहाडिय़ों में स्थित भारतवर्ष के सबसे पुराने
नाट्य मंडप के आसपास खुदाई करने का विचार है.
योग्यता व अनुभव के आधार पर मिलेगी उत्खनन की अनुमति
28 तारीख की मीटिंग में यह भी तय किया गया कि अब पद के अनुसार नहीं, योग्यता
और उत्खनन अनुभव के अनुसार पुरातत्ववेत्ता को उत्खनन की अनुमति दी जाएगी. चाहे
कोई कितने भी बड़े पद में बैठा हो, यदि उसके पास कम से कम 5 साल उत्खनन का
अनुभव तथा रिपोर्ट लिखने का अनुभव नहीं है तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी
आधार पर इस वर्ष करीब 35 आवेदन अमान्य कर दिए गए. राज्य शासनों को कहा गया
है कि उत्खनन आवेदन देने के पूर्व उस स्थल के आसपास गहन सर्वेक्षण कराया जाएगा
और उनकी रिपोर्ट बनाई जाए. राज्य शासन द्वारा इन्हीं नियमों का पालन किया जाएगा.
मल्हार में तीसरे वर्ष भी खुदाई जारी रहेगी
छत्तीसगढ़ के एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल बिलासपुर जिले में स्थित मल्हार में तीसरे
वर्ष भी खुदाई की जाएगी. इसका नेतृत्व भारतीय पुरा सर्वेक्षण की सबसे पुरानी उत्खनन
शाखा के पुरातत्ववेत्ता डॉ. एसके मिश्रा करेंगे. उम्मीद है कि तुरतुरिया में कम से कम तीन
वर्ष उत्खनन करना पड़ेगा. अगर राज्य शासन ने नियमों के अनुसार अनुभवी और योग्य
शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों को मौका दिया तो आगामी वर्ष डोंगरगढ़ का भी प्रस्ताव भेजा
जाएगा. जिससे बिना समय गंवाए छग के पुरातात्विक वैभव को प्रकाश में लाया जा सके
और छग के इतिहास को सही परिप्रेक्ष्य में आने वाली पीढिय़ों के सामने पेश किया जा
सके.

Tuesday 27 September 2011

यादव समाज में फूट डालने से रोकने सलवा जुडूम अभियान-यदु

मुंगेली. गौ हत्या बंद होना चाहिए अभी प्रतिमाह लगभग 1$50 गायें छत्तीसगढ़ से बूचड़ खाना चोरी छिपे ले जायी जा रही है.  यादवों की पारंपरिक कला रावत नाच एवं बांस गीत के लिए छ$ग$ शासन की आेर से पुरस्कारों की घोषणा कर इन कलाआें को विलुप्त होने से रोका जा सकता है.  ये बातें पत्रकारों से बातचीत में गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं यादव समाज के प्राताध्यक्ष रमेश यदु ने कही.
यदु ने अपने एक दिवसीय मुंगेली प्रवास के दरम्यान एक पत्रकार वार्ता में यादव समाज छत्तीसगढ़ संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यादव समाज का यही ध्येय है कि छत्तीसगढ़ के समस्त यादवों का चहुमखी विकास को परिभाषित करते हुए श्री यदु ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में यादवों को एक बहुत बड़ा वोट बैंक माना जाता है किंतु उन्हें मूलभूत उनकी
आवश्यकताआें के अनुसार शासन द्वारा प्राथमिकता नहीं दी जा रही है जिसमें
यादव जाति अपने पैतृक व्यवसाय पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में
पिछड़ गया है जिसमें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता में कमजोरी देखी जा रही
है.
श्री यदु ने कहा कि यादव समाज का यह मानना है कि जैसे अन्य जातियों में
जिसमें प्रमुख रूप से केंवट, बुनकर, धोबी, नाई, मरार, बसोंड़, आदि अन्य
जाति है. जिन्हें राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए
प्राथमिकता पूर्ण व्यवसाय में रियायत एवं उनकी सुविधाएं विशेष तौर पर प्रदान
की है.  श्री यदु ने पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि यादवों के लिए शासन से
वे किस तरह की सुविधएं चाहते हैं.  इस पर श्री यदु ने कहा कि यादव समाज
के उत्थान के लिए तीन सूत्रीय मांग राज्य सरकार के समक्ष रखी गई है जिसमें
मुख्य रूप से वनांचल क्षेत्र वर्षों से निवासरत् यादवों को उनके कब्जा भूमि का
पट्टा, डेयरी उद्योग को प्राथमिकता के आधार पर यादव समाज को प्रदान करते
हुए दिए गए ऋण पर 50 प्रतिशत की छूट तथा चरवाहों को कोटवारों के
समकक्ष सुविधा शामिल है.  शासन से मांग की गई है अगर शासन उपरोक्त
मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो उस स्थिति में आगामी 23 दिसंबर 2011 को
छ$ ग. के सभी जिला मुख्यालयों पर यादव संघटन द्वारा सांकेतिक  रूप से एक
दिवसीय धरना माध्यम से छग शासन के मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन संबंधित
जिल के जिला कलेक्टरों को सौंपा जावेगा.
पत्रकारों ने पूछा कि समाज के द्वारा शासन से मांगी गई मांगें का क्या पर्याप्त
है? के जवाब में श्री यदु ने कहा कि यादव जाति की 70 प्रतिशत आबादी
वनांचल क्षेत्र में निवास करती है जिनके समक्ष भू अधिकार की भयावह
समस्या है.  दूसरा दुग्ध एवं पशुपालन व्यवसाय में दिए जाने वाले ऋण की
प्रक्रिया कठिन होने के साथ रियायत में भी बहुत कम है.  हम चाहते है कि
यादवों को हम से कम इस व्यवसाय में पूर्ण प्राथमिकता देने के साथ ही उनके
लिए नई योजना का निर्माण किया जाना चाहिए.
समाज में व्याप्त अशिक्षा के प्रश्न में कहा कि पहले की अपेक्षा समाज में
जागृति आई है लोगो में अपने बच्चों को शिक्षित करने रूचि देखी जा रही है.
राजनीतिक क्षेत्र में अपेक्षा से कम यादवों के प्रतिनिधित्व के सवाल पर श्री यदु
ने कहा कि हमारा प्रतिनिधित्व नि:संदेह जनसंख्या के अनुपात में बहुत कम है
किन्तु नेतृत्व क्षमता का अभाव यादवों में नही है.  सभी राजनीतिक दलों में
प्रतिभाशाली, योग्य यादव नेता है किन्तु उनका स्तेमाल राजनेता अपनी रोटी
सेंकने के लिए करते है.  वहीं यादवों की एकजुटता में फूट डालकर उन्हें
राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने से रोकते है.
श्री यदु ने कहा कि इसी विसंगति को समाप्त करने के लिए यादव में भी
सलवा जुडूम अभियान चलाया जा रहा है जिसका आने वाले समय मेें एक
अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. अंत में यदु ने बताया कि यादव समाज के
संरक्षक के रूप में हमें अनुभवी व्यक्ति बिसरा राम यादव प्रांत संघ चालक
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हैै. वहीं साथ-साथ छ$
ग$ शासन के जल संसाधन मंत्री हेमचंद यादव व राजनांदगांव लोकसभा के
युवा विधायक मधूसूदन यादव का भी यादव समाज छ$ ग. को महती योगदान
मिल रहा है.

Thursday 22 September 2011

Aashish Kumar Yadav
ImliBhata Bandhwapara Sarkanda Bilaspur (C.G.)
Mob. +9108085388489
Worked At- Student- Higher Secoandary


Sunday 28 August 2011

बिलासपुर. जन्माष्टमी महोत्सव 22 अगस्त 2011

   यादव समाज द्वारा आयोजित रैली में यादव समाज के युवा साथी
 

बिलासपुर. जन्माष्टमी महोत्सव 22 अगस्त 2011

 यादव समाज द्वारा आयोजित रैली में कृष्ण-बलराम की वेशभूषा में बालक.

प्रेस कर्मचारी संघ को मुख्यमंत्री का आश्वासन

बिलासपुर.  प्रेस कर्मचारी संघ बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से विगत दिनों मुलाकात कर प्रेस कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा मांग की गई भूमि पर आबंटन के संबंध में आ रही दिक्कतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर समिति को भू-आबंटन करने का आग्रह किया गया इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग से चर्चा कर तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में मनहरण साहू अध्यक्ष, तेरस यादव महासचिव, रामजी सिंह यादव संरक्षक, सुरेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष प्रेस
कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति, कमल दुबे कोषाध्यक्ष, मनोज पांडेय
शत्रुहन चंद्राकर सहित प्रेस कर्मचारी संघ के सदस्य थे.

Tuesday 2 August 2011

गद्दी से हटने के बाद ही प्रधानमंत्री की लोकपाल जांचकर सकेगा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  लोकपाल विधेयक के उसी मसौदे को स्वीकृति दे दी जिसे पहले ही अन्ना हजारे की टीम ने ठुकरा दिया था. डा. मनमोहन सिंह की इच्छा को ठुकराते हुए मंत्रियों ने इसके दायरे में खुद को तो रख दिया, लेकिन प्रधानमंत्री को बाहर रखा और कहा कि गद्दी से हटने के बाद ही उन पर लोकपाल जांच कर सकेगा. इसके दायरे से न्यायपालिका, उपसचिव से नीचे के कर्मचारी और संसद के भीतर सांसदों का आचरण आदि भी बाहर रखे गए हैं. केंद्र सरकार के ए वर्ग के सभी अफसर, सांसद व मंत्री इसके दायरे में रहेंगे तो सरकार से अनुदान लेने वाले एनजीआे, सोसायटी व ट्रस्ट आदि पर भी लोकपाल का डंडा चलेगा. इनमें से किसी के खिलाफ भी जांच करने और उसके बाद मुकदमा करने के लिए लोकपाल को किसी से भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं
रहेगी. यह विधेयक 1 या 2 को संसद में पेश कर दिया जाएगा.
मंत्रिमंडल की मीडिया ब्रीफिंग सवा 12 बजे होनी थी, लेकिन शुरू हुई डेढ़ बजे क्योंकि बैठक लंबी खिंच गई. सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने यह जानकारियां देते हुए बताया कि लोकपाल पर मंत्रिमंडल में डेढ़ घंटे तक बहस हुई. प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने इसमें भी शुरू में अपनी निजी राय रखी कि पीएमआे को भी लोकपाल के दायरे में रखा जाए. लेकिन ज्यादातर मंत्रियों ने देश के संचालन के लिए उसे बाहर रखने की मांग की और कहा कि गद्दी से हटने के बाद किसी भी प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकपाल जांच कर सकेगा. 7 वर्षों में यह पहला अवसर होगा जब मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री की ही राय की धज्जियां उड़ाई गई होंगी.
अंबिका ने कहा कि कांग्रेस का 2004 में यह चुनावी वादा था तो न्यूनतम साझा कार्यक्रम में भी यह शामिल था. सूचना का अधिकार के बाद प्रशासन में पारदर्शिता के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी इसके लिए जोर रहा है. केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अपराध होने के बाद 7 वर्षों के भीतर ही जांच शुरू कर सकने का नियम  रखा गया है. क्या राजग सरकार को इस दायरे से बाहर रखने के लिए ही 7 वर्ष का पैमाना रखा गया? इस पर सीधा बोलने की बजाए उन्होंने कहा कि यह सरकार गड़े मुर्दे उखाड़ते हुए दिखना नहीं चाहती और न ही यह चाहती है कि कभी लोकपाल का राजनीतिक दुरूपयोग हो पाए. हजारे टीम की कई मांगें
इसके तहत नहीं स्वीकारी जा सकी हैं. इसके लिए सरकार जल्द ही लोक शिकायत निवारण, न्यायिक जिम्मेदारी, सीवीसी व भ्रष्टाचार खोलने वाले को सुरक्षा प्रदान करने संबंधी विधेयकों को भी शीघ्र ही संसद मे पेश करेगी. राज्यों को भी लोकायुक्त अनिवार्य रूप से नियुक्त करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि सीबीआई में एंटी-करप्शन शाखा को जिंदा रखना होगा ताकि सत्यम जैसे गैर-सरकारी घोटालों की भी जांच हो सके.
लोकपाल की मुख्य बातें
० लोकपाल का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा
० किसी शिकायत पर लोकपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट जांच करके जो रिपोर्ट देगा, उसके अनुरूप राष्ट्रपति निर्णय करेंगे.
० लोकपाल में अध्यक्ष के अलावा 8 सदस्य होंगे. अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड चीफ जस्टिस को बनाया जाएगा तो 8 में से 4 सदस्य सुप्रीम कोर्ट
के वर्तमान या रिटायर्ड जस्टिस या हाईकोर्टों के चीफ जस्टिसों में से बनाए जाएंगे. शेष 4 वैसे साफ-सुथरे लोगों में से होंगे जिन्हें भ्रष्टाचार से निपटने का 25
साल का अनुभव होगा व जो बैंक, बीमा आदि वित्तीय जगत से भी हो सकते हैं.
० लोकपाल की अपनी जांच व छानबीन शाखा होगी. शुरू में सीबीआई या राज्य सरकार की सेवा से प्रतिनियुक्ति पर उन्हें लिया जा सकेगा, लेकिन बाद में लोकपाल अपने सारे अधिकारी खुद भर्ती करेगा.
० लोकपाल की अपनी अभियोजन शाखा भी होगी जो कि मुकदमा लड़ेगी.
० इसका खर्च सरकार से नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कोष से दिया जाएगा.
० धार्मिक संगठन व ट्रस्ट लोकपाल के दायरे से बाहर रहेंगे.
० लोकपाल के दायरे में आने वाले ट्रस्टों, सोसायटियों व एनजीआे की न्यूनतम वार्षिक आमदनी का मापदंड सरकार बाद में घोषित करेगी.
० भ्रष्टाचार विरोधी कानून 1988 की धारा 19 या अपराध कानून 1973 की धारा 197 के तहत लोकपाल को किसी लोक सेवक के खिलाफ जांच करने और  फिर मुकदमा प्रारंभ करने के लिए भी किसी की अनुमति नहीं लेनी होगी.
० लोकपाल सजा नहीं दे सकता, लेकिन शिकायत मिलने पर उसकी प्रारंभिक छानबीन करके उसमें सच्चाई दिखने पर प्रकरण दर्ज करके जांच करे और फिर अदालत में चार्जशीट दायर करेगा.
० अपराध होने के 7 साल के भीतर ही मामला दर्ज कराया जा सकेगा, उसके बाद नहीं.
० जांच आदि पूर्ण करने की सीमा निर्धारित की जाएगी और विशेष अदालत में समयबद्ध सुनवाई पूर्ण करने का भी प्रावधान रखा गया है.
० जो लोकपाल रह लेगा, वह कभी चुनाव नहीं लड़ पाएगा तो किसी पार्टी से भी संबंध नहीं रख पाएगा.
० लोकपाल की टीम छांटने के लिए 9 सदस्यों की चयन समिति के मुखिया प्रधानमंत्री होंगे तो उसमें लोकसभा स्पीकर, लोकसभा में नेता विपक्ष, राज्यसभा में  नेता विपक्ष, एक केंद्रीय मंत्री, सुप्रीम कोर्ट का एक जज, हाई कोर्टों में से एक का चीफ जस्टिस, एक प्रसिद्ध वकील व एक अन्य प्रसिद्ध नागरिक भी रहेगा.

Monday 4 July 2011

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में बच्चो का सम्मान करते अतिथि.    

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में बच्चो का सम्मान करते अतिथि.   

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में बच्चो का सम्मान करते अतिथि.  

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में बच्चो का सम्मान करते अतिथि. 

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में बच्चो का सम्मान करते अतिथि.

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में अतिथियो का स्वागत करते संघ के सदस्य & पदाधिकारी.

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में अतिथियो का स्वागत करते संघ के सदस्य & पदाधिकारी.


प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010


बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार एम उपस्थित अतिथि.

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार एम उपस्थित अतिथि.
 

प्रतिभावान सम्मान समारोह 31.01.2010

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह एवम परिवार मिलन सम्मान समारोह का दृश्य.

Thursday 30 June 2011

सम्मान समारोह

बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में श्रीमती निशा खान का सम्मान करते राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल, नवभारत के वरिष्ट उपसंपादक श्री  बसंत गुप्ता का सम्मान करते संघ के पदाधिकारी बच्चो का सम्मान करते मंत्री अमर अग्रवाल, नवभारत के वरिष्ट उपसंपादक श्री  बसंत गुप्ता.


होली मिलन समारोह

बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह विधानसभा उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान, प्रेस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मनहरण साहू, महासचिव तेरस यादव, उपाध्यक्ष, रामजी सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर.


सम्मान समारोह

बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित  सम्मान समारोह में श्री लालदास मानिकपुरी को सेवानिवृत होने पर सम्मान करते  नवभारत बिलासपुर के वरिष्ठ उपसंपादक श्री अनिल पाण्डेय.
 

बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित  सम्मान समारोह में श्री लालदास मानिकपुरी को सेवानिवृत होने पर सम्मान करते अध्यक्ष श्री मनहरण साहू, & नवभारत बिलासपुर के संपादक श्री कमल ठाकुर, वरिष्ठ उपसंपादक श्री ओ.पी. शर्मा.


बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम  पुरस्कार प्रदान करते अध्यक्ष श्री मनहरण साहू, महासचिव तेरस यादव, सी वी रमण विवि के कुलसचिव श्री शैलेश पाण्डेय, दैनिक भास्कर के यूनिट हेड श्री देवेश सिंह & मंच पर उपस्थित अतिथि.
 

बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में अश्वनी जायसवाल को पुरस्कार प्रदान करते अध्यक्ष श्री मनहरण साहू, तेरस यादव को पुरस्कार प्रदान करते सी वी रमण विवि के कुलसचिव श्री शैलेश पाण्डेय, पूरण सोनकर को को पुरस्कार प्रदान करते श्री देवेश सिंह, लेखराज विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान करते सी वी रमण विवि के कुलसचिव श्री शैलेश पाण्डेय. 

  
  बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के पुरस्कार वितरण का दृश्य.

Tuesday 28 June 2011

12.02.2011 बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में उपस्थित  प्रेस कर्मचारी  संघ के सदस्य & परिवार.
12.02.2011 बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में भोजन करते संघ के सदस्य & परिवार.

12.02.2011 बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में भोजन करते संघ के सदस्य & परिवार.
 


12.02.2011 बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में कार्यक्रम में  गीत प्रस्तुत करती कुमारी शुभांगी तिवारी & कु. शुभांगी को पुरुस्कार प्रदान करते मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी.

12.02.2011 बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में कार्यक्रम में  पुरुस्कार प्रदान करते मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी.
 

12.02.2011 बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में कार्यक्रम में  भोजन करते सदस्य & परिवार.

12.02.2011 प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में कार्यक्रम में  भोजन करते सदस्य, गीत प्रस्तुत करते कलाकार & उपस्थित प्रेस परिवार के साथी.



 12.02.2011 प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह में कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात करते राजस्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, साथ में प्रेस कर्मचारी संघ के महासचिव तेरस यादव, श्रीमती गायत्री कोरी का सम्मान करते मंत्री जी, आशुतोष यादव को पुरुस्कार देते मंत्री जी.


 12.02.2011 प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह का दृश्य 

12.02.2011 प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान & परिवार मिलन समारोह का एक दृश्य   

प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान, फाग प्रस्तुत करते टीम के सदस्य & उपस्थित कर्मचारी संघ के सदस्य.


Sunday 26 June 2011

बिलासपुर 23.8.2008 प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह  में उपस्थित प्रेस परिवार के सदस्य.
 


बिलासपुर 23.8.2008 प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह  में प्रतिभावान बच्चो को पुरस्कार प्रदान करते राजस्वा मंत्री श्री अमर अग्रवाल.
 

बिलासपुर १७.२. २००८ प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह  को संबोधित करते संघ के उपाध्यक्ष श्री रामजी यादव.
 

बिलासपुर १७.२. २००८ प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह  को संबोधित करते संघ के अध्यक्ष श्री मनहरण लाल साहू.



बिलासपुर १७.२. २००८ प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में नगरीय प्रशाशन  मंत्री श्री अमर अग्रवाल का सम्मान करती श्रीमती निशा खान, श्रीमती गायत्री कोरी.

बिलासपुर, १७.२. २००८ प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में मंचस्थ अतिथि संघ के संरक्षक श्री गणेश तिवारी, हरिभूमि के स्थानीय संपादक श्री रूद्र अवस्थी, प्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री धरमलाल कौशिक, हरिभूमि के प्रबंध संपादक श्री हिमांशु द्विवेदी, श्री नारायण शर्मा, श्री ज्ञान अवस्थी 




Tuesday 21 June 2011

प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह & परिवार मिलन समारोह में उपस्थित प्रेस  कर्मचारी परिवार  के सदस्य. २३ फरवरी २००८  


Sunday 19 June 2011

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा २३-८-२००८ को आयोजित परिवार मिलन एवम प्रतिभावान सम्मान समारोह में श्री नारायण शर्मा, श्री सोमनाथ यादव, श्री अरविन्द शर्मा, श्री किशोर यादव का सम्मान करते स्वास्थय मंत्री श्री अमर अग्रवाल.
 

Saturday 18 June 2011


प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह २३ अगस्त २००८ को मंच पर सीडब्लूजे के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण शर्मा, श्री सोमनाथ यादव, हरिभूमि के समाचार संपादक श्री ज्ञान अवस्थी, मंत्री श्री अमर अग्रवाल, सांसद श्री पुन्नू लाल मोहले, नवभारत बिलासपुर के सम्पादकीय प्रभारी श्री बसंत गुप्ता, महापौर श्री विनोद सोनी.

Tuesday 14 June 2011

प्रेस कर्मचारी संघ बिलासपुर


१७ फरवरी २००८ को प्रेस कर्मचारी संघ

बिलासपुर. १७ फरवरी २००८ को प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित परिवार मिलन-सम्मान समारोह को संबोधित करते  हरिभूमि के प्रबंध संपादक श्री हिमांशु द्विवेदी .


प्रेस कर्मचारी बिलासपुर १७ फरवरी २००८


बिलासपुर. १७ फरवरी २००८ को प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित परिवार मिलन-सम्मान समारोह में हरिभूमि के प्रबंध संपादक श्री हिमांशु द्विवेदी का शाल, श्रीफल से सम्मान करते संघ के सचिव रामजी सिंह यादव और नवभारत के उपसंपादक श्री मनोज शर्मा .



Sunday 12 June 2011

बिलासपुर. (छ.ग. ) ३२वा रावत नाच महोत्सव में प्रतिभावान विद्यार्थियो का सम्मान करते प्रदेश के स्वास्थय-परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल.

Friday 10 June 2011

 
Master Anurag Sharma ko Pratibhawan Samman Samaroh me Smriti Chinh pradan krate Bilaspur press kramchari sangh ke mahasachiv Teras Yadav.

Sunday 5 June 2011

श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मलेन में छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी और सदस्य ऊटी (तमिलनाडु) में झील के पास.





ऊटी (तमिलनाडु)  में तेरस यादव