Sunday 27 February 2011

प्रेस कर्मचारी की पीठ ठोंकी राजस्व मंत्री ने

छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले के प्रेस कर्मचारियों ने देश भर के प्रेस कर्मियों के लिये मिसाल कायम करते हुए प्रतिभावानों  रचनात्मक कार्य को प्रोत्साहित करना अच्छा कार्य है. सबमें असीम क्षमता है अगर हमारे अंदर की क्षमता को कोई याद नहीं दिलाता है तो वह अंदर ही रह जाती है.
 पुरस्कार से क्षमता में वृद्धि होती है जिससे व्यक्ति का हौंसला बढ़ता है और बेहतर ढंग से अपनी कार्य कुशलता को बढ़ाता है .| उक्त बातें पं. देवकी नंदन दीक्षित सभागार में प्रेस कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान एवं परिवार मिलन समारोह में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कही| उन्होंने कहा कि प्रेस कर्मचारी संघ एक मात्र ऐसा संगठन है | जो केवल बिलासपुर में है यहां तक राज्य की राजधानी में भी ऐसी कोई संगठन नहीं है. जो प्रेस कर्मचारियों के दुख सुख का साथी हो.
प्रेस कर्मचारी संघ के प्रतिभावान सम्मान एवं मिलन समारोह में अमर
alt
बिलासपुर के प्रेस कर्मचारी संगठन अपने साथियों के दुख सुख के साथ अपने बच्चों की प्रतिभा को उभारने का जो प्रयास कर रही है वह नि:संदेह प्रशंसा की पात्र है. क्योंकि आज की आपाधापी में पूरे परिवार के लिये संगठन के लिये ऐसा रचनात्मक कार्य करना कोई सामान्य बात नहीं है |  इसके लिये प्रेस कर्मचारी संघ निश्चित ही धन्यवाद का पात्र है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस कर्मचारी संघ गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा जो भूमि आबंटन की मांग की गयी है | उसकी फाइल बिलासपुर की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए मुझ तक पहुंच गयी है जिसमें कुछ त्रुटि बाकी है|उसे मैं स्वयं रूचि लेकर जल्द से जल्द निपटाऊंगा जिससे प्रेस कर्मचारियों परिवार को एकत्रित होने के लिये दूर-दूर से न आना पड़े तथा सभी का आशियाना एक जगह हो जिसमें सांस्क्रृतिक कार्यक्रम के लिये एक सुसज्जित सामुदायिक भवन भी बनाया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.आर. यादव अध्यक्ष टे्रड यूनियन कौंसिल तथा डा. सोमनाथ यादव ज्ञान अवस्थी प्रियंक सिंह परिहार थे. अध्यक्षता मनहरण लाल साहू अध्यक्ष प्रेस कर्मचारी संघ ने की. इस अवसर पर पी.आर.यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार को प्रेस कर्मचारियों के भविष्य के लिये एक निश्चित योजना बनाकर कार्य करना चाहिए ताकि आने वाले समय में उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष प्रेस कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति कमल दुबे रामजी सिंह यादव शरद यादव भुवन वर्मा ईश्वर पटेल भागवत वर्मा तेरस यादव गोपाल मिश्रा पूरन सोनकर श्रीमती गायत्री कोरी पवन सोनी गोपाल श्रीवास लक्ष्मीकांत गुप्ता कमल दुबे प्रवीण सिंह प्रवीण चौधरी कोमल सिंह ठाकुर अखिल त्रिवेदी रामधीवर अरूण ज्योतिषी अयोध्या प्रसाद देवांगन पदुम तिवारी सुरेंद्र सिंह ठाकुर नवीन त्रिहान शिवनाथ देवांगन सुखदेव यादव श्रीमती निशा खान भूषण साहू
आशुतोष गुप्ता संतोष यादव शत्रुहन चंद्राकर गजेंद्र दुबे श्रवण नामदेव महेंद्र गुप्ता मनोज पांडेय मनोज गुप्ता यशवंत सिंह ठाकुर लीलांबर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार शर्मा तथा आभार प्रदर्शन रामजी यादव ने किया. छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का सम्मान-प्रतिभावान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल द्वारा प्रेस कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. साथ ही समाचार पत्र में लगातार 25 वर्षों तक सेवा कार्य करने के लिये श्रीमती निशा खान एवं श्रीमती गायत्री कोरी को सम्मानित किया. 
संघ के अध्यक्ष सम्मान- समारोह में प्रेस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनहरण लाल साहू को 14 वर्षों से संघ के अध्यक्ष पद पर रहने के लिये मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.