Tuesday 28 February 2012

अच्छे कार्यों को प्रोत्साहन जरूरी : अमर

प्रेस कर्मचारी संघ का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान एवं परिवार मिलन समारोह
बिलासपुर. समाज में जो भी पुण्य कार्य होते हैं, उन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए. यह हमारा नैतिक कर्तव्य है. किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है. पुरस्कारों से क्षमताओं में वृद्धि होती है. उक्त बातें नगर विधायक व प्रदेश के
स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेस कर्मचारी संघ बिलासपुर के प्रतिभावान
सम्मान तथा परिवार मिलन समारोह में कही.
स्थानीय पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागार में आयोजित समारोह में श्री अग्रवाल ने संघ
की कल्याणकारी गतिविधियों की बड़ी सराहना की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में
शायद ही एेसा कोई संगठन हो जो संगठन के सदस्यों के परिवार की भी इतनी चिंता
करता हो. मेरा इस संगठन से एेसा गहरा नता जुड़ा है कि लगातार 3-4 वर्षों से इस
कार्यक्रम में आ रहा हूं. वरिष्ठजनों के सम्मान और रक्तदान जैसे कार्यों की प्रशंसा में
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है.
इस अवसर पर डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.एस. झाडग़ांवकर ने
कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है. उन्होंने सभी सम्मानित होने वाले वरिष्ठों व
बच्चों को बधाईयां दीं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नवभारत के वरिष्ठ
पत्रकार सईद खान ने संघ की स्थापना की पृष्ठभूमि से सबको अवगत कराया. उन्होंने
कहा कि प्रेस कर्मचारियों की भूमिका पत्रकारों से कम नहीं होती. श्री खान ने प्रतिभाओं
को दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की की शुभकामनाएं दी. नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार गणेश
तिवारी ने दिल्ली में हुए कार्यक्रम का अनुभव बताते हुए कहा कि बिलासपुर प्रेस
कर्मचारी संघ को यहां से बाहर भी प्रेस जगत में जाना जाता है. ट्रेड यूनियन कौंसिल
के अध्यक्ष पी.आर. यादव ने पत्रकारिता की तुलना फिल्म निर्माण से की और कहा कि
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो हमें दिखाई देता है उसके पीछे बहुत से लोगों की
कड़ी मेहनत छुपी होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष
मनहरण लाल साहू ने की.
इस अवसर पर संघ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजू तिवारी का उनकी सेवानिवृत्ति पर शाल
व श्रीफल से  सम्मान किया गया. सर्वाधिक बार रक्तदान के लिए संघ के सदस्यों
लेखराज विश्वकर्मा, कमल दुबे, रवि वैष्णव, अनुपम शर्मा, तेरस यादव का सम्मान
किया गया. कम उम्र से अखबार लाईन में काम करने वाली दो महिलाओं श्रीमती सुधा
दिवसे तथा श्रीमती गीताबाई का सम्मान किया गया. साथ ही पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन के
लिए प्रेस कर्मचारियों के परिवार, बच्चों का सम्मान किया गया.  कार्यक्रम में मंच पर
किशोर दिवसे, रामजी सिंह यादव संरक्षक, प्रेस कर्मचारी संघ, श्रीमती त्रिवेणी यादव,
श्रीमती मंजू यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तेरस यादव व आभार
प्रदर्शन लेखराज विश्वकर्मा ने किया. इस अवसर पर गोपाल मिश्रा, पूरन सोनकर,
श्रीमती गायत्री कोरी, कमल यादव, नवनीत बरगाह, गोपाल श्रीवास, लक्ष्मीकांत गुप्ता,
प्रवीण सिंह, कोमल सिंह ठाकुर, अखिल त्रिवेदी, राम धीवर,  अरुण ज्योतिषी, पदुम
तिवारी, नरेश पटेल, नीरज मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह सिंह ठाकुर, शिवनाथ देवांगन, श्रीमती
निशा खान, भूषण साहू, आशुतोष गुप्ता, संतोष यादव, शत्रुघ्न चन्द्राकर, गजेन्द्र दुबे,
श्रवण नामदेव, महेन्द्र गुप्ता, मनोज पाण्डेय, मनोज गुप्ता, यशवंत सिंह ठाकुर, लीलांबर
सिंह, शरद यादव, शत्रुघ्न चन्द्राकर, मनोज पाण्डेय, परमेश्वर तिवारी, विनोद दुबे, रवि गुप्ता, प्रेमकांत
्रवर्मा, रामेश्वर राठौर, भागवत वर्मा आदि सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे.  इस अवसर पर प्रेस कर्मचारी के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे.

अच्छे कार्यों को प्रोत्साहन जरूरी : अमर

प्रेस कर्मचारी संघ का प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान एवं परिवार मिलन समारोह
बिलासपुर. समाज में जो भी पुण्य कार्य होते हैं, उन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए. यह हमारा नैतिक कर्तव्य है. किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है. पुरस्कारों से क्षमताओं में वृद्धि होती है. उक्त बातें नगर विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेस कर्मचारी संघ बिलासपुर के प्रतिभावान सम्मान तथा परिवार मिलन समारोह में कही. स्थानीय पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागार में आयोजित समारोह में श्री अग्रवाल ने संघ की कल्याणकारी गतिविधियों की बड़ी सराहना की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शायद ही एेसा कोई संगठन हो जो संगठन के सदस्यों के परिवार की भी इतनी चिंता करता हो. मेरा इस संगठन से एेसा गहरा नता जुड़ा है कि लगातार 3-4 वर्षों से इस कार्यक्रम में आ रहा हूं. वरिष्ठजनों के सम्मान और रक्तदान जैसे कार्यों की प्रशंसा में उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है.
इस अवसर पर डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.एस. झाडग़ांवकर ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है. उन्होंने सभी सम्मानित होने वाले वरिष्ठों व बच्चों को बधाईयां दीं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार सईद खान ने संघ की स्थापना की पृष्ठभूमि से सबको अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्रेस कर्मचारियों की भूमिका पत्रकारों से कम नहीं होती. श्री खान ने प्रतिभाओं को दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की की शुभकामनाएं दी. नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार गणेश तिवारी ने दिल्ली में हुए कार्यक्रम का अनुभव बताते हुए कहा कि बिलासपुर प्रेस कर्मचारी संघ को यहां से बाहर भी प्रेस जगत में जाना जाता है. ट्रेड यूनियन कौंसिल  के अध्यक्ष पी.आर. यादव ने पत्रकारिता की तुलना फिल्म निर्माण से की और कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो हमें दिखाई देता है उसके पीछे बहुत से लोगों की कड़ी मेहनत छुपी होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  मनहरण लाल साहू ने की.
इस अवसर पर संघ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजू तिवारी का उनकी सेवानिवृत्ति पर शाल व श्रीफल से  सम्मान किया गया. सर्वाधिक बार रक्तदान के लिए संघ के सदस्यों लेखराज विश्वकर्मा, कमल दुबे, रवि वैष्णव, अनुपम शर्मा, तेरस यादव का सम्मान किया गया. कम उम्र से अखबार लाईन में काम करने वाली दो महिलाओं श्रीमती सुधा दिवसे तथा श्रीमती गीताबाई का सम्मान किया गया. साथ ही पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेस कर्मचारियों के परिवार, बच्चों का सम्मान किया गया.  कार्यक्रम में मंच पर किशोर दिवसे, रामजी सिंह यादव संरक्षक, प्रेस कर्मचारी संघ, श्रीमती त्रिवेणी यादव, श्रीमती मंजू यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तेरस यादव व आभार प्रदर्शन लेखराज विश्वकर्मा ने किया. इस अवसर पर गोपाल मिश्रा, पूरन सोनकर, श्रीमती गायत्री कोरी, कमल यादव, नवनीत बरगाह, गोपाल श्रीवास, लक्ष्मीकांत गुप्ता, प्रवीण सिंह, कोमल सिंह ठाकुर, अखिल त्रिवेदी, राम धीवर,  अरुण ज्योतिषी, पदुम तिवारी, नरेश पटेल, नीरज मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह सिंह ठाकुर, शिवनाथ देवांगन, श्रीमती निशा खान, भूषण साहू, आशुतोष गुप्ता, संतोष यादव, शत्रुघ्न चन्द्राकर, गजेन्द्र दुबे, श्रवण नामदेव, महेन्द्र गुप्ता, मनोज पाण्डेय, मनोज गुप्ता, यशवंत सिंह ठाकुर, लीलांबर सिंह, शरद
यादव, शत्रुघ्न चन्द्राकर, मनोज पाण्डेय, परमेश्वर तिवारी, विनोद दुबे, रवि गुप्ता, प्रेमकांत  ्रवर्मा, रामेश्वर राठौर, भागवत वर्मा आदि सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे.  इस अवसर पर प्रेस कर्मचारी के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे.

Sunday 19 February 2012

प्रेस कर्मचारी संघ का प्रतिभावान समारोह 26 को

बिलासपुर. प्रेस कर्मचारी संघ का प्रतिभावान सम्मान एवं परिवार मिलन समारोह 26 फरवरी को दोपहर 1 बजे से पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग प्रो. ए.एस. झाडग़ांवकर कुलपति डॉ. सी.वी. रमन विवि, पी.आर. यादव अध्यक्ष ट्रेड यूनियन कौंसिल होंगे. कार्यक्रम में संघ के सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों के साथ संघ के जो सदस्य 5 बार से अधिक रक्तदान किए हैं उनका भी सम्मान किया जाएगा.